Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

सडक़ ऐसी बनाई कि एक महिने ही नहीं चली, जगह जगह से  उखड़ गई, देखे वीडियों

23 Jan 2026, 11:38 AM
सडक़ ऐसी बनाई कि एक महिने ही नहीं चली, जगह जगह से  उखड़ गई, देखे वीडियों


सडक़ ऐसी बनाई कि एक महिने ही नहीं चली, जगह जगह से  उखड़ गई, देखे वीडियों
बीकानेर। शहर में सरकार के निर्देशों पर सडक़ों का निर्माण करवाया गया क्योकि बरसात के दिनों में पूरे शहर की सडक़ जगह जगह टूट गई थी। कई जगह तो ऐसे हालात थे कि सडक़ नाममात्र तक रह गई थी। इसी क्रम में रथखाना कॉलोनी के सदर थाना रोड़ का ठेकेदार के द्वारा नवनिर्माण करवाया गया था। एकबार तो ऐसा लग रहा था कि सडक़ बहुत मजबूत बनी है और ठेकेदार भी अच्छी क्वालिटी की सडक़ बनाने का बड़े बड़े दावे कर रहा था। लेकिन महज एक महिने ही सडक़ जगह जगह से टूट गई डामर प कंकर निकल गये है। सडक़ की स्थिति ये हो चुकी है कि थोड़े दिनों में पूरी टूट जायेगी और स्थिति वापस वहीं होने वाली है। ये तो एक सडक़ की बात है अगर देखा जाये तो शहर की सडक़ों के निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करके बनाई जा रहा है जिससे बनाने से पहले टूटने का डर रहता है और महज महिना ही नहीं होता है टूट जाती है। इसका मुख्य कारण है कि सडक़ बनने के बाद कोई भी अधिकारी ये नहीं जांच करता कि सडक़ कैसी बनी है कौनसा मेटरियल डाला है। अधिकारी ऑफिसों में बैठकर ठेकेदार के कहे अनुसार कागज तैयार करके पैमेट दिलवा देते है और खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मजे की बात तो यह है कि आमजन जब ठेकेदार को फोन करें तो उस नंबर पर वापस बात नहीं होती है।  सरकारी रुपये का दुरुप्रयोग होता है करोड़ों रुपये सडक़ निर्माण व पेचवर्क के नाम पर हर साल खर्च होने के बाद भी हालात जस के तस पड़े है। 

Share: