Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

शहर के इस थाना इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर

22 Jan 2026, 02:52 PM
शहर के इस थाना इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर

शहर के इस थाना इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है।
परिवादी शिव सिंह पुत्र तेजु सिंह, निवासी रोड नंबर-7 चौधरी कॉलोनी, गंगाशहर ने पुलिस थाना गंगाशहर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे उनके पिता तेजु सिंह सिने मैजिक के सामने राधाकृष्ण भवन के पास वाली गली में सडक़ किनारे खड़े थे। इसी दौरान बोलेरो वाहन नंबर आरजे-07-टीए-6314 का चालक ने गली में तेज गति, लापरवाही और गफलत से वाहन चलाते हुए आया और उनके पिता को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई अशोक कुमार मांदू को सौंपी दी।

Share: