बीकानेर: अलाव तपते विवाहिता के कपड़ो में लगी आग, इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर: अलाव तपते विवाहिता के कपड़ो में लगी आग, इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर। पुलिस थाना छत्तरगढ़ क्षेत्र में आग से झुलसने से एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो जाने की खबर सामने आई है। वार्ड नंबर 9, छत्तरगढ़ निवासी मंगानाथ पुत्र गुलाबनाथ ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री किसना, पत्नी धुननाथ, 11 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8 बजे घर में अलाव के पास बैठी थी। इसी दौरान उसके कपड़ों में अचानक आग लग गई।
आग लगते ही घर के अन्य सदस्यों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में किसना को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल, बीकानेर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 21 जनवरी 2026 को शाम करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।