शहर की इस गल्र्स कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी,छात्राओं में मची अफरा-तफरी
शहर की इस गल्र्स कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी,छात्राओं में मची अफरा-तफरी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में आत्मवल्लभ जैन गल्र्स कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली। कॉलेज में हडक़ंप मच गया। छात्राएं इधर-उधर भागने लगीं। ई-मेल से धमकी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। एमरजेंसी स्थिति घोषित कर दी गई।
छात्राओं को खुले मैदान में पहुंचाया गया और कॉलेज को सील कर दिया गया। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीमें पहुंच गईं। बाद में जब पता चला कि यह प्रशासन की मॉकड्रिल है तो छात्राओं ने राहत की सांस ली।
कॉलेज की बिल्डिंग खाली कराई
लैब-लाइब्रेरी हर जगह सघन तलाशी
सिविल डिफेंस की टीम ने चीफ वार्डन निर्मल जैन और फायर प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पूरे कॉलेज की छानबीन की। कक्षाएं, लैब, लाइब्रेरी, ऑफिस, सभागार हर कोने की गहन तलाशी ली गई।
जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। मॉकड्रिल का मकसद आपात स्थिति में तैयारियों का जायजा लेना था।
मॉक ड्रिल में फायरमैन लिफ्ट, चेयरमैन नॉट, स्ट्रेचर और स्लाइडिंग जैसी तकनीकों से ऊपरी मंजिलों से घायलों को निकालने, प्राथमिक इलाज देने और सुरक्षित जगह पहुंचाने की प्रैक्टिस की गई।
सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर नयन गौतम ने बताया- छात्राओं में किसी तरह का डर या अफरा-तफरी नहीं फैलने दी गई। सभी को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
अफवाहों पर ध्यान न दें
कॉलेज के डायरेक्टर संजय अरोड़ा ने कहा- छात्राओं की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस और पूरे स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
उन्होंने अभिभावकों और छात्राओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की।
कॉलेज प्रशासन ने कहा- भविष्य में ऐसी धमकी या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नियमित मॉक ड्रिल, सुरक्षा प्रशिक्षण और साइबर निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।
छात्राओं, अभिभावकों और आमजन से अपील की गई है कि शांति बनाए रखें, संयम बरतें और सिर्फ आधिकारिक अपडेट पर विश्वास करें।