तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलटी, दो घायल
20 Jan 2026, 04:42 PM
तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनाने पलटी, दो घायल
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में रामदेव मंदिर से पहले सुजानदेसर के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया। सुबह से ही घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, इसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई।बताया जा रहा है कि सडक़ का बरम काफी नीचे होने के कारण कार संतुलन खो बैठी और सडक़ से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और तुरंत घायलों को कार से बाहर निकालकर मदद पहुंचाई।गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, घने कोहरे और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
