Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

बीकानेर: अवैध अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई, यहाँ चला निगम का पीला पंजा

21 Jan 2026, 12:09 PM
बीकानेर: अवैध अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई, यहाँ चला निगम का पीला पंजा

बीकानेर। अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए व्यासों की तलाई की आगोर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। यह कार्रवाई जनता प्याऊ के पास की गई। इस संबंध में शिकायतकर्ता संजय व्यास ने बताया था कि व्यासों की तलाई की आगोर पर कच्चा व पक्का अतिक्रमण किया गया है, जिससे तलाई के जलागम क्षेत्र को नुकसान पहुंच रहा है। शिकायत के आधार पर निगम द्वारा एक टीम का गठन किया गया। नोडल अधिकारी चिराग गोयल के नेतृत्व में निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए।

कार्रवाई करने वाली टीम में प्रदीप चारण, द्वारका प्रसाद, सुनील कुमार, भूपेश कुमार, सुरेंद्र चौधरी, अनिल तंवर, मुकेश कुमार और राधाकिशन शामिल रहे।हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर एकतरफा कार्रवाई का विरोध भी सामने आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम ने कुछ चुनिंदा अतिक्रमण ही हटाए हैं, जबकि क्षेत्र में मौजूद अन्य अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर निगम का कहना है कि शिकायत के दायरे में आए अतिक्रमण हटाए गए हैं और शेष मामलों की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Share: