Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

Gold and Silver price: सोना-चांदी में आज बड़ी गिरावट: चांदी ₹15 हजार टूटी, सोना भी फिसला

22 Jan 2026, 01:50 PM
Gold and Silver price: सोना-चांदी में आज बड़ी गिरावट: चांदी ₹15 हजार टूटी, सोना भी फिसला

Gold and Silver price: सोना-चांदी में आज बड़ी गिरावट: चांदी ₹15 हजार टूटी, सोना भी फिसला

जयपुर। आज गुरुवार, 22 जनवरी को कीमती धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, चांदी में करीब 5% यानी लगभग ₹15,000 प्रति किलो की गिरावट आई है। चांदी आज सुबह ₹3,03,584 प्रति किलो पर खुली, जबकि बुधवार को यह ₹3,19,097 पर बंद हुई थी। कारोबार के दौरान चांदी ने ₹3,20,075 का ऑल टाइम हाई भी बनाया था। वहीं, सोने की कीमत में भी कमजोरी देखी गई। सोना ₹2,728 गिरकर ₹1,51,499 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एक दिन पहले सोने ने ₹1,55,204 का उच्चतम स्तर छुआ था और ₹1,54,277 पर बंद हुआ था।

सोना-चांदी सस्ते होने की 3 बड़ी वजहें

मुनाफावसूली: हाल के दिनों की तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकाला। शेयर बाजार में तेजी: इक्विटी बाजार मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी की मांग घटी। जियोपॉलिटिकल तनाव में कमी: वैश्विक तनाव घटने से कीमतों पर दबाव आया।

निवेशकों के लिए सलाह

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप नई खरीदारी या निवेश की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर हो सकता है। फिलहाल मुनाफावसूली का दौर जारी है, जिससे कीमतों में और गिरावट संभव है। जिन निवेशकों ने ऊंचे भाव पर चांदी खरीदी है, उन्हें घबराने के बजाय लंबी अवधि के लिए होल्ड करने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि फंडामेंटल्स अभी भी मजबूत बताए जा रहे हैं।

2025 में रिकॉर्ड तेजी

सोना: 2025 में सोना ₹57,033 (करीब 75%) महंगा हुआ।

31 दिसंबर 2024: ₹76,162 (10 ग्राम, 24 कैरेट)

31 दिसंबर 2025: ₹1,33,195

चांदी: इसी अवधि में चांदी ₹1,44,403 (करीब 167%) बढ़ी।

31 दिसंबर 2024: ₹86,017 प्रति किलो

31 दिसंबर 2025: ₹2,30,420 प्रति किलो

Share: