Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

यएई के राष्ट्रपति सिर्फ इतनी देर के लिए आए भारत, डिफेंस-ट्रेड समेत 9 बड़े समझौते किए, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोडक़र एयरपोर्ट पर किया रिसीव

19 Jan 2026, 10:41 PM
यएई के राष्ट्रपति सिर्फ इतनी देर के लिए आए भारत, डिफेंस-ट्रेड समेत 9 बड़े समझौते किए, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोडक़र एयरपोर्ट पर किया रिसीव

यएई के राष्ट्रपति सिर्फ इतनी देर के लिए आए भारत, डिफेंस-ट्रेड समेत 9 बड़े समझौते किए, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोडक़र एयरपोर्ट पर किया रिसीव

नई दिल्ली। UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को 105 मिनट के संक्षिप्त दौरे पर भारत आए। वो आज शाम करीब 4:30 बजे भारत पहुंचे थे। पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रिसीव किया था। मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा था कि, मैं अपने भाई को लेने खुद एयरपोर्ट आया हूं।

दोनों नेताओं के बीच ट्रेड और डिफेंस समेत 9 बड़े समझौते हुए। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि यह दौरा छोटा था, लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी में कई दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया गया।

विदेश सचिव ने कहा कि इस दौरे की अहमियत UAE राष्ट्रपति के साथ आए प्रतिनिधिमंडल से समझी जा सकती है। इस प्रतिनिधिमंडल में अबू धाबी और दुबई के शाही परिवारों के सदस्य और कई सीनियर मंत्री व अधिकारी शामिल थे।

मोदी ने नक्काशीदार झूला और पश्मीना शॉल गिफ्ट की

पीएम मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रपति शेख जायद और उनके परिवार का दिल्ली में अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया। मोदी ने उन्हें गुजरात का एक शाही नक्काशीदार लकड़ी का झूला और कश्मीर की पश्मीना शॉल तेलंगाना में बने चांदी के डिब्बे में रखकर गिफ्ट की।

यह पश्मीना शॉल बहुत ही बारीक ऊन से हाथ से बनाई जाती है और हल्की, मुलायम और गर्म होती है। यह उपहार भारत की हथकरघा और हस्तशिल्प परंपरा को दर्शाता है।

मोदी ने राष्ट्रपति की मां शेखा फातिमा बिंत मुबारक अल केतबी को भी एक पश्मीना शॉल तोहफे में दी। इसके साथ ही उन्हें कश्मीरी घाटी में उगा केसर भी भेंट किया। यह केसर अपनी गहरी लाल रंगत और खुशबू के लिए जाना जाता है।

Share: