Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

दूध लेने जा रहे युवक को शराब पी लडक़ों ने रास्ता रोककर मारपीट कर सोले की छीन कर भागे

18 Jan 2026, 02:27 PM
दूध लेने जा रहे युवक को शराब पी लडक़ों ने रास्ता रोककर मारपीट कर सोले की छीन कर भागे

दूध लेने जा रहे युवक को शराब पी लडक़ों ने रास्ता रोककर मारपीट कर सोले की छीन कर भागे
बीकानेर। शहर जेएनवीसी थाना क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट कर सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है।परिवादी पकंज बदरा पुत्र हेमंत बदरा निवासी हाउसिंग बोर्ड पवनपुरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि नौ जनवरी को वह और उसका दोस्त मोटरसाइकिल से दूध लेने जा रहे थे। तभी संजय पार्क के पीछे वाली गली, पवनपुरी में आठ -नौ अज्ञात लडक़े पहले से वहां शराब पी रहे थे।उन्होंने रास्ता रोककर उन्हें घेर लिया और गाली – गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान तीन – चार युवकों ने उसके चेहरे पर हमला किया और उसके गले से सोने की चेन तोडक़र फरार हो गए।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई झंवरलाल को सौंप दी है।

Share: